दारोगा ऑन लाइन परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देने वाले 5 मुन्ना भाई गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 05:28 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल पुलिस ने शनिवार को दारोगा भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देने वाले 5 मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम गिरोह के संचालक की तलाश में दबिश दे रही है।

एसपी बृजेश मिश्र ने बताया कि ये गैंग एक अभ्यर्थी से 5 लाख रुपए में ठेका लेता था। ये मुन्ना भाई फर्जी दस्तावेज के आधार पर परीक्षा देने की तैयारी में थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह धूमनगंज स्थित फूलवती इंटर कॉलेज पर रवींद्र मंडल निवासी मधुबनी बिहार को पकड़ा गया। रवींद्र चंदौली के रहने वाले मनीष यादव की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। रवींद्र और मनीष की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

गिरोह के बदमाश त्रिवेणी होटल में ठहरे हुए थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर सभी जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static