कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद जबरदस्त विस्फोट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 08:19 AM (IST)

कानपुर:शहर के ग्रामीण क्षेत्र शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई ,जबकि  9 लोग घायल हो गए। पुलिस अभी मलबे के नीचे कई और लोगों के दबे होने की आशंका जता रही है। मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की गाडिय़ों को बुलाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

5 की दर्दनाक मौत, 9 घायल
एस.पी. (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में  दिन में करीब साढ़े 12 बजे अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। उसके बाद कोल्ड स्टोरेज में तेज धमाका हुआ और उसकी छत गिर गई। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई , जबकि 9 घायल लोगों को निकाल कर मैडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

राहत और बचाव का कार्य जारी
उन्होंने बताया कि अभी कई लोगों के कोल्ड स्टोरेज के मलबे में फंसे होने की आशंका है। मलबे को हटाने के लिए दमकल विभाग की गाडिय़ां बुलाई गई हैं, जो राहत और बचाव का काम कर रही हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए मैडीकल कॉलेज को अलर्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static