PNB घोटाले पर बोलीं मायावती, क्या अच्छे दिन लाने का यही तरीका है?

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 01:59 PM (IST)

लखनऊः पीएनबी घोटाले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाक के नीचे 20 हजार करोड़ का घोटाला हो गया और सरकार सोती रही। क्या अच्छे दिन लाने का यही तरीका है?

उन्होंने कहा कि गरीबों और मेहनतकशों की कमाई धन्नासेठ लेकर जा रहे हैं। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों से सियासी वादे पूरे नहीं होंगे। इतने बड़े आर्थिक महाघोटाले का जिम्मेदार कौन? पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ना खाएंगे ना खाने देंगे’ वादे का क्या हुआ? बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है और सरकारी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।  

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 11,360 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। ये घोटाला 2011 से 2018 तक चलता रहा और इन 7 सालों में करोड़ों रुपयों का ट्रांजैक्शन हो गया। इसमें जाने माने हीरा व्यापारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static