मेरठ: कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पोस्टर लगाने वाला अमित जानी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 10:30 AM (IST)

मेरठः मेरठ में बीते दिनों कश्मीरी छात्रों को लेकर विवादित पोस्टर लगाने वाले नव निर्माण संस्था के अध्यक्ष अमित जानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार परतापुर थाना पुलिस ने अमित जानी को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या था ये पोस्टरवाद
गौरतलब है कि पोस्टर में कश्मीरियों को उत्तर प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दी गई थी। यह विवादास्पद पोस्टर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से लगाया गया थी। पोस्टर पर लिखा था, 'भारतीय सेना पर पत्थर मारने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार। कश्मीरियों, उत्तर प्रदेश छोड़ो वरना...।'

अमित ने ही लगाया था पोस्टर
पोस्टर पर कश्मीर के पत्थरबाज युवकों की तस्वीर लगी हुई थी। साथ ही पोस्टर पर अमित जानी नाम के एक शख्स की तस्वीर भी लगाई थी, जिसने पोस्टर लगवाया थी।

बता दें कि कश्मीर करीब एक साल से हिंसा की आग में जल रहा है। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसा भड़की थी। तब से लेकर अब तक वहां हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static