मेरठ: महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, देखने वालों की लगी भीड़

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 09:32 AM (IST)

मेरठ(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला। एक तरफ जहां कुछ लोग एक बच्चे के लिए तरसते हैं वहीं दूसरी तरफ मेरठ में महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया। एक साथ 5 बच्चों के जन्म होने की बात पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और बच्चों को देखने वालों की भीड़ भी लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के भागवाला गांव में जन्में 5 बच्चे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सरिता नाम की महिला 6 महीने की गर्भवती थी जिसको गुरुवार अचानक पेट में दर्द हुआ। परिजन आनन-फानन में महिला को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया।

बताया जा रहा है कि पांचों बच्चे ही लड़कियां हैं। जन्म के बाद बच्चों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चों की हालत में सुधार नहीं होते देख डॉक्टरों ने उन्हें अच्छी सुविधा दिलाने के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल बच्चों की मां स्वस्थ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static