फूलपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन आज, किसी भी दल ने नहीं की प्रत्याशी की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 02:07 PM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार यानि आज से शुरु हो रही है। ये नामांकन आगामी 20 फरवरी तक चलेगा। यह पहली बार होगा जब नामांकन शुरू हो जाने के बाद भी किसी दल ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।

बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने वालों के लिए नामांकन प्रपत्र तो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन नामांकन के लिए जमानत राशि 25000 तय की गई है। एससी-एसटी प्रत्याशियों को सिर्फ साढ़े 12000 ही शुल्क जमा करना है। वहीं संसदीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अपने चुनाव में अधिकतम व्यय करने की सीमा निर्धारित कर दी गई है। कोई भी प्रत्याशी 70 लाख रुपए तक व्यय कर सकता है।

हालांकि, प्रत्याशी को इसका पूरा हिसाब-किताब देना होगा और 70 लाख रुपए से अधिक खर्च होने पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। जबकि चुनाव आयोग को व्यय रजिस्टर न दिखाने वाले यानी खर्च का पूरा  ब्यौरा न देने पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static