अब यूपी में रिलीज हो पाएगी फिल्म ‘पद्मावत’, इन राज्यों में हुई बैन

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 01:50 PM (IST)

लखनऊः संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावत’ के नाम से लेकर तमाम सारे कट्स के बदलाव के बाद इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। लेकिन इसके बावजूद राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकारों ने अपने राज्यों में फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है। वहीं इसी बीच यूपी की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि फिल्म ‘पद्मावत’ सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद अब प्रदेश में दिखाई जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक एेसी चर्चा है कि अगामी 25 जनवरी को ‘पद्मावत’ फिल्म रिलीज होगी। लेकिन कई बीजेपी शासित प्रदेशों में इस फिल्म को बैन करने की बात भी सामने आई है। फिर चाहे गुजरात के सीएम विजय रूपाणी हो या फिर राजस्थान के वसुंधरा राजे हो। सबका कहना यही है कि विवादो से घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ उनके राज्य में रिलीज नहीं होगी। 

खैर अब देखना यह होगा कि विवादो से घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ किन राज्यों में रिलीज होगी किन राज्यों में नहीं। वहीं खबर यह भी है कि थिएटर्स को लेकर भी बंटवारा होगा। क्योंकि ‘पद्मावत’ और ‘पैडमैन’ एक ही दिन प्रदर्शित होगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static