इस शख्स के कंधे पर रखा PM मोदी ने हाथ, दिया ये गिफ्ट

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 02:51 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को शहंशहापुर के मुसहर बस्ती में गड्ढा खोदकर शौचालय की नींव रखी और स्वच्छता अभियान शुरू किया। बता दें कि ये जगह यहां झोपड़ी में रहने वाले मजदूर अरविंद की थी।

दरअसल अरविंद ने खुद अपनी झोपड़ी तोड़कर शौचालय के लिए जगह तैयार की थी। जिसके चलते पीएम मोदी ने उसे शौचालय गिफ्ट करते हुए योगी सरकार की तारीफ की। अरविंद ने कहा कि 2 दिन पहले कुछ लोग आए थे। उन्होंने मेरी झोपड़ी देखकर पूछा- शौचालय को बाहर जाते हो क्या? मैंने कहा- हां। उन्होंने मुझे बताया कि 23 सितम्बर को खुद प्रधानमंत्री यहां आएंगे और फावड़ा चलाएंगे।

अरविंद ने बताया कि 2013 में मेरी शादी हुई है। मेरी डेढ़ साल की बेटी है। मेरी टूटी हुई झोपड़ी थी, जिसे अधिकारीयों के कहने पर मैंने और पत्नी कांति ने लोगों की मदद से हटा दिया। पता चला है कि शौचालय के साथ सरकार हमें कमरा भी बनवाकर देगी। कई जन्मों के लिए भी नहीं सोचा था कि पीएम मेरे दरवाजे आएंगे और मुझे गिफ्ट देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static