गाजियाबाद में जहरीली शराब ने ली 3 की जान, अन्य लोगों की हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 12:28 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली सीमा से लगे एक इलाके में शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह के मुताबिक यह घटना दिल्ली सीमा से लगी खोड़ा कॉलोनी के पास के इलाके की है। प्राथमिक जांच में जहरीली शराब का मामला नहीं लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक, संदीप और अवनीश के रूप में की गई है। शराब पीने वाले कई बीमार लोगों का उपचार खोड़ा के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

खोड़ा थाना इलाके की शंकर विहार कालोनी की 5 और 8 नंबर गली में रहने वाले अशोक, संदीप और अवनीश ने बीती रात अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी। रात में ही उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि खोड़ा इलाके में बीते लंबे समय से शराब की तस्करी की खबरें पुलिस को मिल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static