हादसे की सूचना पर आई पुलिस, जांच की जगह Selfie में हो गई Busy

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 10:47 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यूपी पुलिस का एक एेसा मामला सामने आया है, जिसमें बारे में पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पर सोमवार को दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर विदेशी युवती की कार को एक स्कॉर्प‍ियो ने टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची। यहां पर यूपी पुलिस ने आरोपी के ख‍िलाफ कार्रवाई में कम और युवती के साथ सेल्फी लेने में ज्यादा रुचि द‍िखाई। जिस समय दोनों पक्ष आपस में समझौते की बात कर रहे थे उसी समय यूपी 100 पर तैनात पुलिसकर्मी मारिया के साथ सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान क‍िसी ने वीड‍ियो बनाकर वायरल कर द‍िया।

बताया जा रहा है कि जापान से घूमने आई मार‍िया नामक विदेशी युवती ऋषिकेश से अपने देश वापस जाने के लिए टैक्सी से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी। टैक्सी सुरेंद्र नाम का ड्राइवर चला रहा था। कार जब मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर दीपक होटल के पास पहुंची तो पीछे से आई एक स्कॉर्पियों ने उसकी कार में टक्कर मार दी। टैक्सी ड्राइवर सुरेंद्र ने इसकी सूचना तुरंत हाइवे पर मौजूद यूपी डायल 100 पुल‍िस को दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static