इलाहाबाद में राष्ट्रपति आज करेंगे न्याय ग्राम टाउनशिप का शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 10:02 AM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को हाईकोर्ट द्वारा बन रही न्यायग्राम टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे राष्ट्रपति त्रिवेणी संगम जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद वह हनुमान मंदिर जाएंगे। वहां पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी और दूसरे साधुओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे हाईकोर्ट द्वारा बन रही न्यायग्राम टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे। न्याय ग्राम टाउनशिप में ज्यूडिशियल एकेडमी, ऑडिटोरियम, आवास बनेंगे।

बता दें कि अपने 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन राष्ट्रपति कोविंद ने मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 14वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में उन्होंने झारखंड के रांची के रहने वाले पीयूष चंद्र चतुर्वेदी, मथुरा के अमन शर्मा, दिल्ली की स्तुति जैन और लखनऊ की मुस्कान श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static