इस दर्जी द्वारा बनाई गई लखनवी पोशाक को पहनकर शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:18 PM (IST)

लखनऊ: रामनाथ कोविंद की जीत के साथ ही लखनऊ के नुरूल हक काफी चर्चा में हैं। पेशे से नुरूल एक दर्जी हैं लेकिन इन दिनों उनकी दुकान पर मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। हो भी क्यों न, क्योंकि उम्मीद है कि जिस पोशाक को पहनकर कोविंद राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वह नुरूल द्वारा ही सिली गई होगी।

लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में अमर टेलर नाम से नुरूल हक की दुकान है। नुरूल बताते हैं कि करीब 5 साल पहले एक भाजपा नेता ने रामनाथ कोविंद को मेरा पता दिया था जिसके बाद से वह अपने कपड़े उन्हीं से सिलवा रहे हैं। नुरूल ने बताया कि रामनाथ कोविंद को कुर्ता-पायजामा, शेरवानी और सदरी पहनना काफी पसंद है।खासकर सफेद रंग की ड्रैस उन्हें ज्यादा पसंद है। नुरूल ने कहा कि कोविंद एक बार में 5 से 6 ड्रैस का ऑर्डर देते हैं जिसमें बंद गले का कोट, कुर्ता पायजामा और सूट भी शामिल है।

नुरूल की दुकान पर एक तस्वीर भी लगी है जिसमें वह रामनाथ कोविंद को गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीब 3 महीने पहले वह यूपी के राजभवन आए थे। उन्होंने मुझे बुलाया था जहां मैंने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static