फसल खराब होने पर मांगी 20 लाख की फिरौती, न देने पर दी यह धमकी

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 11:36 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद में एक किसान के बेटे ने आलू की फसल खराब होने पर कोल्ड स्टोर के मालिक से 20 लाख की फिरौती मांगी। इतना ही नहीं फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नवाबगंज इलाके का है। जहां आरोपी मोहम्मद परवेज पुत्र मोहम्मद शफी नवाबगंज इलाके में खेती करता है और वहीं बने इलाके में विजय कोल्ड स्टोर में अपना आलू रखता था और इसका वहां पर आना जाना था। इस बार परवेज की आलू की फसल खराब हो गई। जिसकी भरपाई के लिए उसन कोल्ड स्टोर के मालिक विजय से 20 लाख की फिरौती मांग ली और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित विजय ने इलाहाबाद के कोतवाली में धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मुखबिर के जरिए परवेज को स्वरूपरानी अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static