ताजमहल के आसपास प्रतिबंधित जगह में हॉकरों के प्रवेश पर जारी रहेगी पाबंदीः हाईकोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 10:04 AM (IST)

इलाहाबादः विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के आसपास प्रतिबंधित जगह में हॉकरों को प्रवेश की इजाजत देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय व्यवसाय पर लगी रोक का उल्लंघन करने को लेकर दाखिल उस याचिका पर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया। जिसमें यह मांग की गई थी कि  500 मीटर एरिया में जाने दिया जाए।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी भोंसले तथा न्यायमूर्ति एम.के गुप्ता की खण्डपीठ ने संजय राठौर व 39 हॉकरों की याचिका पर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ताज की सुरक्षा के लिए 500 मीटर एरिया में हॉकरों के प्रवेश व व्यवसाय करने पर रोक लगा रखी है। यदि कोई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करता है तो नियमानुसार शिकायत की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static