रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाए सरकार: मायावती

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:12 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पड़ोसी देश म्यांमार में अशांति व हिंसा के कारण भारत में शरणार्थी बनकर पनाह लेने वाले हजारों अत्यन्त गरीब और असहाय रोहिंग्या मुसलमान परिवारों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है। भारत सरकार से उन्होंने कहा कि उनके प्रति मानवता एवं इंसानियत के नाते सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए और ना ही राज्यों को इसके लिए मजबूर किया जाना चाहिए।

मायावती ने एक बयान में कहा कि म्यांमार के सीमावर्ती राज्य में अशांति के कारण लाखों रोहिंग्या मुसलमानों ने बंगलादेश में शरण लिया है तथा कई हजार भारत के विभिन्न राज्यों में भी शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। उनके प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन शरणार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए जैसा कि भारत की परम्परा रही है। साथ ही, म्यांमार एवं बांगलादेश की सरकार से वार्ता करके रोहिंग्या मुसलमानों के मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनका पलायन रुक सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static