प्रदेश में एम्बुलेंस की कमी सपा की देन: सिद्धार्थनाथ सिंह

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 02:20 PM (IST)

सुल्तानपुरः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पूर्व की समाजवादी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सिंह ने कहा कि सूबे में एम्बुलेंस की भारी कमी 
समाजवादी सरकार की देन है। सपा सरकार की एम्बुलेंस पर अपना नाम लिखवाने की मंशा ने आज ये दिन दिखाए है कि प्रदेश में इसकी सेवाओं की कमी हो गई है।

सिंह ने कहा कि सूबे में एम्बुलेंस की भारी कमी है। 2 साल पहले केन्द्र सरकार सूबे को एम्बुलेंस दे रही थी, लेकिन तत्कालीन समाजवादी पार्टी ने उसे लेने से मना कर दिया। क्योंकि वो उस पर अपना नाम लिखाना चाह रही थी, जिसे एनएचएम को मंजूर नही  था।

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि योगी सरकार स्वास्थ्य सुविधायों के लिए खासा चिन्तित है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आने वाले अक्टूबर माह तक साढे 7 सौ एम्बुलेंस और आ रही हैं। ये एम्बुलेंस जीपीएस समेत तमाम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रहेगी।

वहीं एक सवाल के जवाब में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त कोई भी व्यक्ति चाहे छोटा हो या बड़ा  बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ये योगी सरकार है कोई भी गलत आदमी बच नहीं पाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static