माघ मेले का अंतिम स्नान आज, महाशिवरात्रि पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:34 AM (IST)

इलाहाबाद(सैय्यद रज़ा): महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को संगम नगरी में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी उमड़ी हुई है। वहीं गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ा हुआ है। माघ मेले के स्नान को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि महाशिवरात्रि के पर्व के साथ ही संगम की रेती पर पिछले डेढ़ महीने से लगे माघ मेले का आज औपचारिक तौर पर समापन भी हो जाएगा। भोले भंडारी के भक्त सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं पूरी होने का आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसके अलावा आज शहर में कई जगहों पर शिव बारात और शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static