एेसी है इस मंदिर की मान्यता, यहां शिव के दर्शनों से मिट जाते हैं सब दोष

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:42 PM (IST)

जालौनः यूपी के जालौन में ‘नायक का मठ’ नाम से पहचाने जाने वाले महाकालेश्वर मंदिर अपनी अलौकिक विशिष्टता के कारण शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस मंदिर की एेसी मान्यता है कि यहां शिव के दर्शन करने से लोग अपने सारे दोषों से मुक्त हो जाते हैं। श्रावण मास में इस मंदिर में विशेष पूजा होती हैं। दर्शन को उमड़े लोगों की यहां पर भीड़ लगी रहती है।

बता दें कि मंदिर का नाम ‘नायक का मठ’ इसलिए पड़ा क्योंकि मंदिर निर्माण की शैली के अलावा मूर्तिकला में मराठी वास्तुकला की झलक देखने को मिलती है। इस मंदिर में भगवान शिव, भगवान विष्णु, महिषमर्दिनी और भगवान भास्कर की प्रतिष्ठित प्रतिमाएं जिज्ञासा पैदा करने वाली हैं। यहां भगवान भोलेनाथ अष्टभुजी मंदिर की कंदरा में विराजमान हैं और मंदिर के गर्भगृह के द्वार पर रामभक्त हनुमान व लंबोदर गणेश हैं तथा नंदीश्वर मंदिर द्वार के अभिमुख विराजमान हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static