टायर गोदाम में लगी भीषण आग, 3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 06:20 PM (IST)

हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसमें 3 कर्मचारी झुलस गए। आनन-फानन में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा का है। यहां रसीद नामक युवक ने पुराने टायरों पर रबड़ चढ़ाने का कारखाना बनाया हुआ है। करखाने में अचानक जोर का धमाका हुआ और आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग गोदाम की तरफ भागे तो गोदाम में रखे टायरों में भीषण आग लगी हुई थी। गोदाम के अंदर कुछ लोग काम कर रहे थे। जिनमें से 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

वहीं इस भीषण हादसे में झुलसे कर्मचारियों को आनन-फानन में नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static