छेड़खानी से परेशान छात्रा ने योगी को किया ट्वीट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 01:01 PM (IST)

इलाहाबादः यहां की एक छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। वहीं सीएम दफ्तर ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है। इस आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और छात्रा की तहरीर पर सिविल लाइंस थाना में सिद्धार्थ उर्फ सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी छात्रा को भेजता था अश्लील मैसेज
बता दें कि सिविल लाइंस इलाके का रहने वाला सिद्धार्थ उर्फ सोनू काफी समय से मम्फोर्डगंज की रहने वाली एक छात्रा को परेशान कर रहा था। वह आए दिन उसके मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजता, उससे उल्टी-सीधी बातें करता। वहीं ये छात्रा उसे यह सब न करने को कहती तो उसे बदनाम करने की धमकी देता था।

योगी को ट्वीट किया तो तुरन्त हुई कार्रवाई
वहीं उसकी हरकत से आजिज आकर छात्रा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी परेशानी को ट्वीट करके बताया।  वहां से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी हुआ।फिलहाल अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

UP NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static