गाजियाबाद: दो फर्जी ARTO गिरफ्तार, गाड़ी पर यूपी सरकार लिखवा रहे थे घूम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 01:48 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस ने 2 फर्जी एआरटीओ अधिकारियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से एक बलेरो कार व अन्य सामान बरामद किए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सोमवार रात थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक ट्रक चालक ने सूचना दी कि कुछ लोग बीते कई दिनों से फर्जी आरटीओ बनकर सड़क पर वसूली कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके में सीआईएसएफ मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक सड़क पर एक बिना नंबर की बलेरो गाड़ी में सवार लोग ट्रकों को रुकवाकर जांच करते दिखाई दिए। उनकी गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था।

पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वह परिवहन विभाग से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दे पाए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने फर्जी एआरटीओ होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह लोग पिछले कई महीने से वसूले कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल पुत्र राजकुमार तथा महेश पुत्र काशीराम के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static