UP Board Result 2017 घोषित, 12वीं में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने किया टॉप

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 03:15 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस साल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लड़कियां अव्वल रहीं। फतेहपुर जिले की तेजस्वी देवी 95.83 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ जहां 10वीं की परीक्षा में प्रथम पायदान पर रही, वहीं इसी जिले की प्रियांशी तिवारी 96.20 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहीं। दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) अमरनाथ वर्मा ने कहा कि 10वीं की परीक्षा में दूसरे पायदान पर 4 विद्यार्थी रहे। इसमें भी 2 लड़कियां- प्रगति सिंह और अमीना खातून (दोनों बाराबंकी से) शामिल हैं। इसी तरह, 12वीं की परीक्षा में दूसरे और तीसरे पायदान पर छात्राओं का बोलबाला रहा।

बारहवीं की परीक्षा में कानपुर देहात की भावना 95.80 प्रतिशत, फतेहपुर की सोनम सिंह 95.80 प्रतिशत और फतेहपुर की विजय लक्ष्मी सिंह 95.80 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी तरह, फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी 95.40 प्रतिशत और फतेहपुर की ही अनुराधा पांडेय 95.40 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं। वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों में हरदोई के क्षितिज सिंह (95.33 प्रतिशत) और इसी जिले के नवनीत कुमार दिवाकर (95.33 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर हरदोई के रवि पटेल (95.17 प्रतिशत) और बाराबंकी के प्रियांशु वर्मा (95.17 प्रतिशत) रहे।

कब मिलेगी मार्कशीट
रिजल्‍ट जारी किए जाने के 15 दिन के भीतर ऑरिज‍नल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:-
- upresults.nic.in ओपेन करें।
- यूपी बोर्ड रिजल्ट की हाईस्कूल रिजल्ट 2017 की लिंक या इंटरमीडिएड रिजल्ट 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां रिजल्ट का जो पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर व नाम दर्ज करें।
- इसके बाद सब्मिट बटन क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके नंबर सामने होंगे।
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं जिससे काम पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static