मृतक छात्र दिलीप के परिजनों को 20 लाख रुपए देगी UP सरकार, मारपीट में हुई थी मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 08:39 AM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में एलएलबी के छात्र दिलीप कुमार सरोज की पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतक युवक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। बता दें कि यूपी के पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की थी। अखिलेश ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात दिलीप अपने मित्रों के साथ कटरा स्थित रेस्टोरेंट में भोजन करने गया था। वहीं कुछ युवकों से उसकी मामूली बात पर झड़प हो गई। थोड़ी देर में ही वहां कुछ लोग पहुंचे और दिलीप के साथ मारपीट कर उसके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। छात्र को तत्काल सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static