UP में नहीं लगेगा अब माननीयों के स्वागत में  'चूना'

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 05:07 PM (IST)

आगराः किसी विशिष्ट व्यक्ति के आने पर या खास समारोह के दौरान सड़क के किनारे गिराए जाने वाला चूना अब यूपी में तो नहीं दिखेगा। यह हमारा नहीं सीएम योगी का कहना है। योगी ने फरमान सुनाया है कि चूना डालने की इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए।

जानकारी के अनुसार सीएम के गोरखपुर दौरे के वक्त नगर निगम ने सड़कों पर चूना ​गिराने की परम्परा को कायम रखा था। पिछले गोरखपुर दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट गुजरी तो सड़कों पर गिरे चूने का गुबार उठने लगा। इस गुबार से सड़क के किनारे खड़े लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

योगी आदित्यनाथ ने चूने से उठने वाली गंध और आमजन को होने वाली दिक्कतों का संज्ञान लिया। सीएम ने जब इस समस्या को देखा तो नगर आयुक्त को बुलाकर संदेश दिया कि अब यह रिवाज नहीं चलेगा। इसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएं और चूना गिराने की परम्परा को तत्काल खत्म किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static