मीट की कमी से जूझता उत्तर प्रदेश, बिना गोश्त हो रही शादी की पार्टी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 05:13 PM (IST)

लखनऊः देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश इन दिनों मांस की किल्लत से जूझ रहा है। सत्ता परिवर्तन के साथ राज्य में पैदा हुई मांस की कमी से कारोबारी और आम जनता परेशान दिखाई दे रही है। वहीँ अब मुस्लिम परिवार में होने वाली शादियों में महमानों को खाने में गोश्त ना मिलने पर दाल चावल से ही काम चलना पड़ रहा है। एेसे में बात लड़की वालों की करें, तो वो खुद को बहुत शर्मिंदा महसूस कर रहे है।

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत का सबसे ज्यादा फौरी असर राज्य के बूचड़खानों पर नजर आ रहा है। योगी सरकार ने गैरकानूनी बूचड़खाने और मांस की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शादी में चाहते है पशु कटाई की परमिशन
वहीं शादी वाले परिवार जिला प्रशासन से शादी में गोश्त के लिए पशु कटाई की परमिशन चाहते है, लेकिन जिलाधिकारी ने सबको साफ-साफ कह दिया है कि इसके लिए अनुमति नहीं दी जा सकती।

बिन गोश्त चल रहा दाल चावल से काम
फिर भी कुछ परिवार एेसे भी है जो शादी के खाने में गोश्त महमानों को देना चाहता है।फिलहाल जो भी हो शादी में गोश्त ना मिलने से बारातियों और घरातियों को अब दाल चावल से ही काम चलना पड़ रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static