जिसे लोग चालान से बचने के लिए करते हैं इस्तेमाल,वो जिंदगी के लिए है जरूरी, ये खबर कुछ यही बताती है

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 04:29 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में भयानक हादसा होते-होते बचा, जहां एक अनियं‍त्रित कार ने बाइक सवार दारोगा को टक्‍कर मार दी। दारोगा के हेल्मेट पहने होने के कारण दारोगा की जान बच गई। आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मामला शाहगंज थानाक्षेत्र का है, जहां दारोगा हरेंद्र पाल बाइक पर किसी काम से जा रहे थे, तभी पीछे से एक अनियं‍त्रित कार उनकी बाइक को जोरदार टक्‍कर मारती हुई पलट जाती है। वहीं दूसरी ओर इस दुर्घटना में दरोगा को हल्की चोटें आई हैं। उनका कहना है कि 'यदि मैनें हेल्मेट नही पहना होता, तो शायद मुझे अधिक चोट लग सकती थी, लेकिन हेल्मेट पहने होने के कारण मेरा बचाव हो गया।'

मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों की मदद से कार को सीधा किया। कार के अंदर से बियर और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। उनका मानना है कि कार सवार युवक नशे की हालत में थे। फिलहाल अभी तक कार सवारों का पता नहीं लगा है। हालांकि, कार के नंबर से इसके मालिक का पता लग गया है।

दारोगा हरेंद्र पाल ने बताया कि कार के मालिक से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के आधार पर कार सवार नशे में चूर युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static