योगी ने यूपी के इन 4 जिलों को घोषित किया खुले में शौचमुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 09:50 AM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश के चार जिले खुले में शौचमुक्त घोषित कर दिये गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने पूरा होने पर अपनी सरकार का लेखा-जोखा पेश करते हुए संवाददाताओं को बताया कि शामली, हापुड़, बिजनौर और गाजियाबाद खुले में शौचमुक्त हो गये हैं। जल्दी ही अन्य जिले भी इस श्रेणी में आ जाएंगे।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संकल्प का उत्तर प्रदेश पूरी तरह अनुसरण कर रहा है। इस संकल्प के पूरा होने पर सर्वाधिक लाभ गरीबों को होगा क्योंकि स्वच्छता से बीमारियां नहीं होती। बीमारियां नहीं होंगी तो गरीब बेहतर जिन्दगी जी सकेगा। बीमारियों में खर्च होने वाले पैसे को वह अपने बच्चों की पढ़ाई और अन्य कामों में लगा सकेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static