दलित और अति पिछड़ों को आरक्षण देने की तैयारी में योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 05:00 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अति पिछड़ों व दलितों को आरक्षण देने पर विचार कर रहे हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अति पिछड़ों व अति दलितों के उत्थान के लिए उनकी सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अति पिछड़ों व अति दलितों को आरक्षण दिया जाएगा। सीएम ने कहा इसके लिए जल्द समिति बनेगी। बजट सत्र के दौरान चर्चा में बोलते हुए सीएम योगी ने ये बात कही।

बता दें कि 2005 के विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों व अति दालितों को आरक्षण देने का कार्ड खेला था। उसके बाद से ही बिहार की राजनीति बदल गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static