उत्तरकाशी के सावणी गांव में अग्निकांड के बाद ग्रामीणों के सामने खड़ी हुई एक नई समस्या

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 06:32 PM (IST)

उत्तरकाशी(आशीष मिश्रा): उत्तरकाशी मोरी के सावणी गांव अग्निकांड पीड़ितों के सामने सड़क की एक समस्या और खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार, अग्निकांड से पीड़ित ग्रामीणों को सड़क मार्ग तक पहुंचने में 5 किमी तक जबकि जखोल तक पहुंचने में 7 किमी का पैदल सफर रोजाना तय करना पड़ता  है। 16 फरवरी को हुए भीषण अग्निकांड के बाद गांव के 46 परिवारों के पास सिर ढकने के लिए छत तक नहीं रही। 
PunjabKesari
बता दें कि तत्काल जिला प्रशासन द्वारा जरूरत की सामग्री गांव में पहुंचाई गई जिससे किसी तरह ग्रामीणों का दर्द कुछ हद तक कम हुआ लेकिन अब सड़क की समस्या ग्रामीणों के सामने बनी हुई है। पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और पेयजल पूर्ति के लिए पाईप विभिन्न संगठनों द्वारा दी जा रही है लेकिन यह राहत जखोल तक ही पहुंचाई जा रही है जिसे लेने के लिए पीड़ित ग्रामीण 14 किमी चलकर खुद अपने कंधो में लादकर खड़ी चढाई चढ़कर गावं तक पहुंचा रहे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static