अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, अवैध निर्माण इमारतों को किया ध्वस्त

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 05:39 PM (IST)

नैनीताल: नैनीताल के हल्द्वानी बाजार के बीचों-बीच सालों से बने अवैध निर्माण अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन ने डंडा चलाना शुरु कर दिया है। नगर निगम और स्थानीय प्राधिकरण के नेतृत्व में शुक्रवार को मंगल पड़ाव से लेकर कारखाना बाजार तक अवैध निर्माण इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया।
PunjabKesari
नगर आयुक्त हरवीर सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था कि अतिक्रमण हटाया जाए। दीपावली की वजह से सबको समय दिया गया था। उसके बाद भी लोगों ने एक नहीं सुनी। इस पर सख्त होकर नगर निगम की टीम पूरा अतिक्रमण हटा रही है। इसके लिेए व्यापार मंडल के साथ एक बैठक भी की गई, जिसमें यह तय हुआ है कि भविष्य में वो एेसा नहीं करेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध करना चाहा, लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी। गलियों और बाजारों में अवैध निर्माण कर दुकानें बनाई गई थी, जिसे नगर निगम द्वारा JCB से गिराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static