उत्तराखंड में अनेक प्रतिभाएं हैं, आवश्यकता है उन्हें तराशने की : अग्रवाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 11:25 AM (IST)

देहरादून: 17वीं ब्लाक स्तरीय शीतकालीन एथलैटिक्स खेल प्रतियोगिता (विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित) का शुभारम्भ नरेन्द्र नगर राजकीय इंटर कालेज प्रांगण में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा मशाल जलाकर करके किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में अनेक प्रतिभाएं हैं, आवश्यकता उन्हें तराशने की है।

जनपद टिहरी गढ़वाल के लगभग 50 से अधिक विद्यालयों ने इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेल प्रति भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित छात्र-छात्राओं द्वारा नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

अग्रवाल ने इस नाटिका से प्रभावित होकर कहा कि हम सब लोगों को भी स्वच्छता प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन के रूप में शुरू करने को भी कहा है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद गौड़, एस.पी. सेमवाल, दुर्गा राणा, ओ.पी. शर्मा, शशि भट्ट, राजपाल पुंडीर, प्यारे लाल रतूड़ी, जे.एस. व्यंगारी, चतुर लाल सुमन, राममोहन नौटियाल, डा. प्रेम सिंह, नरेन्द्र नेगी, आशा टम्टा, विजय लक्ष्मी, विवेक उनियाल, आलोक गौतम, दीवान सिंह व लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static