उत्तराखंड सरकार का यह बड़ा कदम, दिलाएगा 500 युवाओं को रोजगार

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 12:47 PM (IST)

उत्तराखंडः राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार द्वारा व्यर्थ प्लास्टिक और कूड़े से ईंधन बनाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस फैसले से करीब 500 युवाओं को रोजगार मिलेगा और 15 टन प्लास्टिक कचरे से प्रतिदिन 700 लीटर तक ईंधन बनाया जाएगा। जल्दी ही ईंधन बनाने के लिए राजधानी देहरादून में पहला प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसमें मुंबई की एक निजी कम्पनी सरकार की मदद करेगी। 

एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी 
सरकार इस योजना की मदद से एक तीर से दो निशाने साधने की तैयारी में है। एक तरफ इस प्लांट को लगाने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल पाएगा और दूसरी तरफ पॉलीथिन से पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे परिणामों पर रोक लग पाएगी। 

भूमि उपलब्ध करवाएगा नगर निगम 
देहरादून के मेयर विनोद चेमाली का कहना है कि सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है। उनका कहना है कि नगर निगम को प्रस्ताव भेज दिया गया है जिसके बाद निगम प्लांट के लिए शीशमबाडा डम्पिंग जोन के आसपास जमीन देने का विचार कर रहा है।
  


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static