देहरादूनः एटीएम से निकले जले हुए नोट, ग्राहक परेशानी में

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 04:18 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एटीएम इन दिनों कैशलेस हो गए हैं। कई घंटों की लंबी मशक्कत के बाद भी लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिन एटीएम से पैसे निकल भी रहें हैं वह जले और दूसरे कलर के निकल रहे हैं। 

ताजा मामला देहरादून के जोगीवाला के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एटीएम का है जहां संतोष नामक युवक ने जब एटीएम से पैसे निकाले तो एक नोट जला हुआ और दूसरा नोट नारंगी कलर का निकला। अब संतोष इन दो हजार के दो नोटों को लेकर बैंकों के चक्कर काट रहा है लेकिन कहीं भी बैंक कर्मी इसकी मदद करने को तैयार नहीं है।

संतोष के पास एटीएम से निकाली गई स्लिप के साथ साथ पूरी बैंक डिटेल भी है लेकिन कोई भी बैंक संतोष की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। यदि राजधानी देहरादून में ही बैंकों और एटीएम का यह हाल है तो दूरस्थ के ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में क्या हाल होगा यह आप अंदाजा लगा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static