मुख्य सचिव पहुंचे अल्मोड़ा, कोसी नदी का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 02:26 PM (IST)

देहरादून(निर्मल उप्रेती): उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने मंगलवार को अल्मोड़ा जिले का दौरा किया। मुख्य सचिव के अल्मोड़ा पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सर्किट हाउस में नगरपालिका अध्यक्ष सहित कई संगठनों ने नगर की तमाम समस्याएं उनके सामने रखीं।

उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि कोसी नदी के संवर्धन और पुनर्जीवित करने के लिए राज्य सरकार योजना बना रही हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ कोसी नदी का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा देहरादून की रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। 

मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हमारा राज्य पीछे है इसके चलते मैडिकल स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य में बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है और 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को कम कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static