CM ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, मंदिर परिसर कोे 16 फीट बढ़ाने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 03:56 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह शनिवार को केदारनाथ पहुंचे। 

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नई केदारपुरी में यात्रियों को ओर अधिक बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि मंदिर से सर्किल प्वाईंट तक बन रहे पैदल मार्ग पर पौराणिक शैली के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा। 

त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक घोड़े-खच्चर और पैदल यात्रियों के लिए 2 अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे। सीएम ने जिलाधिकारी को केदारनाथ मंदिर परिसर कोे 16 फीट तक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static