CM ने डोईवाला में किया जनता दरबार का आयोजन, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 07:03 PM (IST)

डोईवाला: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला के माजरीग्रान्त न्याय पंचायत स्थित होली ऐन्जल स्कूल परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें मुख्यमंत्री के सामने ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क और वर्षों से लंबित पड़े नैशनल हाईवे निर्माण आदि की समस्याओं को रखा।
PunjabKesari
जनता दरबार में पूर्व ग्राम प्रधान राज कुमार ने चांडी प्लांटेशन में वर्षों से टूटे पुल का शीघ्र निर्माण और बाल कुमारी क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने की मांग रखी। इसके साथ-साथ माजरीग्रान्ट के ओमकार कोहली ने कहा कि माजरीग्रान्ट क्षेत्र में पीने की पानी की वर्षों पुरानी पानी की लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके  चलते ग्रामीणों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में अधिकारियों ने कोई लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने जनता दरबार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जनता दरबार में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static