कांग्रेस ने PM के खिलाफ किया अभद्र शब्दों का प्रयोग, BJP ने की मुकद्दमा दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 07:10 PM (IST)

रुद्रपुर(यामीन अहमद मलिक): उत्तराखंड में 8 नवम्बर को कांग्रेस द्वारा काला दिवस मनाया गया। नोटबंदी के एक साल पूरे होने के चलते देश भर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया था। रुद्रपुर में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता विरोध के दौरान अपना होश खो बैठे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने लगे। 

प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने वाली कांग्रेस नेता रुद्रपुर नगर निगम में मेयर का चुनाव लड़ चुकी ममता रानी है। वीडियो बीजेपी के हाथ लगते ही बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को सबक सिखाने के लिए और पद की मर्यादा को बनाए रखने के लिए मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है। 

बीजेपी युवा मोर्चे के सहसंयोजक विवेकदीप का कहना है कि विरोध करना सभी पार्टियों और लोगों का अधिकार है, लेकिन देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद को लेकर  अभद्र भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static