नियमों विरुद्ध अधिक बच्चे बैठाने वाले कई स्कूली वाहनों को किया सीज, काटे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 12:23 PM (IST)

देहरादून: बीते दिनों गुरुग्राम में स्कूली वैन के कारण हुई एक बालक की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन यातायात के नियमों को लेकर सख्ती बरत रहा है। क्षेत्र में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के आदेश स्कूलों में भी दिए हैं। इसी क्रम में पूर्व में ही सभी स्कूल प्रबंधकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश को अनुपालन में नोटिस निर्गत किए जाने पर नियमों के विरुद्ध क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बैठाए जाने वाले कई वाहनों के चालान काटे गए।
 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में यातायात के नियमों का पालन न किए जाने के फलस्वरूप थाना पटेल नगर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के आवागमन हेतु बसों, ऑटो, विक्रम व वैन की अलग-अलग स्थानों पर 9 टीमें बनाकर कुल 9 स्थानों पर अभियान चलाकर चैकिंग की गई। वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं को बैठाए जाने व यातायात के नियमों का पालन न करने के संबंध में संबंधित वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static