रीति-रिवाज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 01:45 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध धाम भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के चलते बंद कर दिए गए। अब से बाबा केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ मेें स्थित पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्‍वर मंदिर से होगी। शनिवार को यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे।

शनिवार की सुबह रीति रिजावों से केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस मौके पर केदारनाथ में दो हजार श्रद्धालु उपस्थित थे। श्रद्धालु सेना के बैंड की धुन में मंत्र-मुग्ध होकर झूम रहे थे। मंदिर को फूलों से सजाया गया था।  

22 अक्टूबर को बाबा केदार की उत्सव डोली फाटा, नारायणकोटी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए विश्‍वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्‍वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। छह माह तक भक्त यहीं से बाबा के दर्शन करेंगेे।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static