शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- महिला और युवक दलों को बनाएंगे अात्मनिर्भर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 03:51 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा, युवा कल्याण और पंचायती राज मंत्री अरविन्द पांडे ने सोमवार को मत्स्य, पशुपालन, उद्यान, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, डेयरी एवं दुग्ध और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्यभर में महिला और युवक मंगल दलों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के स्वरोजगार के लिए योजनाबद्ध तैयारी की जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इन दलों को विकासखंड और जिला स्तर पर ही स्वरोजगार उपलब्ध हो जाए।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों दलों से जुड़े सदस्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। इसमें अधिकत्तर उत्साही और कर्मशील युवा जुड़े है। उन्होंने कहा कि इन्हें थोड़ी मदद और रास्ता दिखाया जाए तो यह विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर सकते है। अन्होंने अधिकारियों को जल्दी योजना बनाने के निर्देश दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static