ट्रांसपोर्टर के परिजनों को मुआवजा देने के वादे से पलटी सरकार, विपक्ष ने साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 02:35 PM (IST)

देहरादून (कुलदीप रावत): उत्तराखंड की भाजपा सरकार हल्द्वानी में हुई प्रकाश पांडे के मौत के बाद उनके परिजनों को मुआवजा देने से मुंह फेर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सरकार ने प्रकाश पांडे के परिजनों को 10 लाख की सरकारी सहायता और पत्नी की नौकरी देने का ऐलान किया था। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की इस घोषणा के बाद से उन्हें 7 लोगों की आत्महत्या की धमकी भरे फोन आ चुके है। उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादे से मुकर नहीं रही है। इसके साथ ही कालाढूंगी के भाजपा विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि सरकार मुआवजा ना देने के लिए बहाने बना रही है। सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में मुआवजा ना देने को लेकर आपस में ही बयानबाजी चल रही है, जिसका परिणाम मृतक के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। 
PunjabKesari
सीएम ने विपक्ष को दी सलाह 
सीएम ने विपक्षी दलों को सलाह देते हुए कहा कि यह समय सियासत करने के स्थान पर मृतक के परिजनों को सहानुभूति देने का है। विपक्ष को इस इस दुखद घटना पर राजनीति करने के स्थान पर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static