दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 05:37 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): राज्यपाल केके पॉल ने हल्द्वानी स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में 19 गोल्ड मेडिलिस्ट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति नागेश्वर राव सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रोफेसर भी मौजूद रहे। 

राज्यपाल ने सभी डिग्री धारक छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर विश्वविद्यालय करार दिया। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के प्रति रूचि की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में शिक्षा की गुणवत्ता को ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static