हरीश रावत ने किया सरकार पर वार, अवैध जमीन की खरीद में शामिल मंत्रियों की हो जांच

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:27 AM (IST)

हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर धावा बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के तीन मंत्री खनन में भूमाफिया के साथ मिले हुए हैं। रावत ने तंज कसते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार अब मामले की जांच करवाए। 

हरीश रावत ने इसके साथ ही नोटबंदी और जीएसटी पर हमले बोलते हुए कहा कि यह सरकार का सबसे बड़ा घपला है। भाजपा सरकार ने कमीशन लेकर सारे कालेधन को सफेद करवाया है। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा है। 

पूर्व सीएम ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने हवाई सेवाओं को शुरु किया था लेकिन भाजपा सरकार ने इस काम को रोक दिया है। अगर हवाई सेवाओं का काम दोबारा शुरु ना हुआ तो सरकार की इन नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

सीएम ने किया पलटवार 
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरीश रावत के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन तीन मंत्रियों के नाम बताए जाएं। उन्होंने कहा कि केवल आरोप लगाने से जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती। रावत उन तीन मंत्रियों के खिलाफ सबूत पेश करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static