हाईकोर्ट हुआ सख्त, ब्लड बैंक और ट्रामा सेंटर मामले में सचिव स्वास्थ्य को किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 10:50 AM (IST)

नैनीताल( भूपेन्द्र रावत): बागेश्वर में ब्लड बैंक और ट्रामा सेंटर बनाने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट सख्त हो गया है। सचिव स्वास्थ्य को नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए गए हैं, जहा वह बल्ड बैक और ट्रामा सेन्टर के बनने में हो रही देरी के मामले में अपना जवाब भी पेश करेंगे।

पूर्व में नैनीताल हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सचिव स्वास्थ्य को आदेश दिए थे कि 3 माह के भीतर बागेश्वर में ट्रामा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना करें नही तो उनको निलंबित कर दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद भी ब्लैड बैंक और ट्रॉमा सेंटर नही खोला गया, जिसके बाद याचिकाकर्त्ताओं ने हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्यायलय को अवगत कराया कि अभी तक ब्लैड बैंक और ट्रॉमा सेंटर नही खोला गया।

मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए सचिव स्वास्थ्य को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static