29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 02:50 PM (IST)

देहरादून, ब्यूरो। भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 26 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की डोली ऊखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान करेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह और केदारनाथ के विधायक मनोज रावत समेत काफी श्रद्धालु भी इस मौके पर उपस्थित थे।

मंदिर समिति की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष ग्रीष्मकाल के लिए 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर कपाट खोले जाएंगे। इसके साथ ही बदरी-केदार समेत चारधाम की यात्रा आरंभ हो जाएगी। गौरतलब है कि शीतकाल में भगवान केदारनाथ की पूजा-अर्चना ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static