युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देना जरूरी: धन सिंह रावत

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 03:13 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार को गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर सुमननगर में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्व संवाद केन्द्र की वार्षिकी का लोकार्पण किया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही सभी गतिविधियों से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि उन्हें समाज में हो रहे कार्यों की भी जानकारी हो और वह उसमें अपना योगदान दे सकें। इसी के अन्तर्गत उत्तराखंड के 76 हजार छात्र-छात्राओं को नमामि गंगा कार्यक्रम से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में कार्य करने की क्षमता है। उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। 

धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ ही योग्य लोगों को हरसंभव मदद की जाएगी। इसी उद्देश्य को लेकर 25 मार्च को सुपर-50 लांच किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 3.5 लाख रुपए की वार्षिक आय तक के सामान्य परिवार के मेधावी विद्यार्थियों को एनडीए और सीडीएस की नि:शुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास में इस योजना का शुभारंभ रक्षामंत्री करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static