PM मोदी का केदारनाथ दौरा, प्रशासन जुटा तैयारियों में

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 05:10 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचलें भी तेज हो गई है। मोदी के दौरे के बाद केदारनाथ के कपाट बंद होने जा रहे हैं। पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। यह सब तैयारियां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए की जा रही हैं।

पूरे जिले में बाहरी प्रान्तों से आने वाले लोगों का सत्यापन शुरु हो चुका है। जिले में जिन भी लोगों का अभी तक सत्यापन नहीं हो पाया है उनका सत्यापन करवाया जा रहा है और शरणार्थियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इससे पूर्व भी कपाट खुलने के मौके पर पीएम केदारनाथ धाम में पहुंच चुके थे और यह दूसरा मौका है जब पीएम रुद्रप्रयाग के केदारनाथ स्थित धाम में पहुंचने जा रहे हैं। 

पुलिस व प्रशासन उनके इस दौरे को लेकर कोई भी कमी नहीं रखना चाहती, इसीलिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। पुलिस ने जनपद की सभी थाना चैकी व कोतवालियों को निदेश दे दिए हैं कि जनपद में रहने वाले बाहरी मूल के सभी लोगों की जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static