प्रधानमंत्री के देहरादून भ्रमण की तैयारियां सम्पन्न

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 11:12 AM (IST)

देहरादून: प्रधानमंत्री के 20 अक्तूबर को प्रदेश में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन द्वारा मजिस्ट्रेटों व अधिकारियों की तैनाती की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया, जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट व डोईवाला में तैनात अन्य मजिस्ट्रेटों, अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश प्रदान करते रहेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी अरविन्द पांडेय, अपर जिलाधिकारी विधर वीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट मर्तोलिया, उप-जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष कुमार, उप-जिलाधिकारी डोईवाला कुसुम चौहान तथा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यक्रम हेतु दायित्व सौंपे गए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि अधिकारी अपने-अपने कार्य स्थलों पर भ्रमण कर सौंपे गए कार्यों को अपने उच्चाधिकारियों से भली-भांति समझना सुनिश्चित करेंगे और सौंपे गए दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करेंगे। किसी प्रकार की असुविधा व शंका होने पर वे अपने उच्चाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अत्यंत सजगता व सावधानीपूर्वक सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static