नई बिजली की दरों पर लगी मुहर, बीपीएल परिवारों को मिली बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 01:07 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में बजट सत्र के बीच ऊर्जा निगम ने बिजली की नई दरों का भी ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष सुभाष कुमार ने साल 2018-19 के लिए नई बिजली की दरों पर मुहर लगा दी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, राज्यभर में सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर एक अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी। इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 100 यूनिट से कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कोई दर नहीं बढ़ी है। उनके लिए पुराना शुल्क 3.20 पैसे प्रति यूनिट ही रखा गया है। 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ता को प्रति यूनिट तीन पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि कॉमर्शियल कनेक्शन में 14 पैसे प्रति यूनिट कम हुए हैं।
PunjabKesari
इसके साथ-साथ फिक्स चार्ज 10 से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को भी बड़ी राहत दी गई है। उनके शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इसके सा ही वर्तमान उपभोक्ता स्तर 30 किलोवाट के स्थान पर 60 किलोवाट प्रतिमाह कर दी गई है। बता दें कि ऊर्जा निगम ने दरों में 13.44 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इस पर आयोग ने राज्यभर में जाकर लोगों का पक्ष सुना और सुझाव भी लिए गए। इस दौरान आम जनता के साथ ही उद्योग, व्यापार, किसानों ने दरें बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया। 

देहरादून विधुत नियामक आयोग के अहम फैसले-
#
 घरेलू उपभोक्ताओ की बिजली कीमतों में इजाफा नहीं
#  3 रूपए 20 पैसे का टैरिफ 100 यूनिट तक मान्य
#  फिर 200 से 300 यूनिट पर 20 पैसे का इजाफा होगा
#  घरेलू उपभोक्ताओं की स्लैब को 6 से घटाकर 4 किया
#  गैर घरेलू उपभोक्ताओं को 5 रूपए 69 पैसे देने होंगें
# 100 यूनिट से अधिक पर ही 20 पैसे यूनिट का इजाफा
# निजी टयूबवेल की कीमतो में कोई भी इजाफा नहीं हुआ
# निरंतर आपूर्ति चार्ज को 15 से घटाकर 10 फीसदी किया गया
# आफ पीक आवर पर बिजली लेने पर 10 से पंद्रह फीसदी की छूट
# गर्वनमेंट के तीन अहम विभागों का विलय करते हुए नई यूनिट 
# सिंचाई, वाटरवर्कस, स्ट्रीट लाइट के लिए पब्लिक यूटिलटी बनी 
# येजेवीएनएल को आयोग के आदेश मनेरी भाली 2 इस वर्ष हो पूरी 
# यूजेवीएनएल को निर्देश यूपी सिंचाई विभाग से स्थापित हो समन्वय 
# खटीमा विधुत गृह के शेष आरएमयू कार्यों को किया जाए पूर्ण


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static