तृतीय केदार के प्रवेश द्वार पर बने स्मृति गेट का कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 12:29 PM (IST)

रुद्रप्रयाग(भूपेन्द्र भण्डारी): केदारनाथ शीतकालीन गद्दीस्थल और तृतीय केदार तुंगनाथ के प्रवेश द्वार पर बना स्व. महिधर प्रसाद मैठाणी स्मृति गेट का शनिवार को कैबिनेट व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उद्घाटन किया है। 

इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि हम लोग इतिहास पढ़ते हैं किन्तु कुछ ही लोग होते हैं जो इतिहास लिखते हैं जिनमें स्व. महिधर प्रसाद मैठाणी का नाम पहाड़ के इतिहास में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि स्व. मैठाणी ने 1980 के दशक पहाड़ों में यातायात सुविधा को लेकर 18 दिन भूख हड़ताल कर एक ऐसे आन्दोलन का नेतृत्व किया जिसका फल यहां की जनता को आज तक मिल रहा है। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहाड़ में पर्यटक और टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें विकसित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार लगातार प्रयासरत हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि अगर इस मिशन में हम पूरी तरह कामयाब हो जाएंगे तो यहां अधिकाधिक पर्यटन बढ़ने की सम्भावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यह पहाडी़ राज्य है और यहां आपदाओं का अधिक बोलबाला रहता है इसलिए वैकल्पिक मोटर मार्गों पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है ताकि आपदा के समय इन मार्गों का उपयोग हो पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static